मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 2 Indian students from Telangana drown in lake in US
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 नवंबर 2022 (18:19 IST)

अमेरिका में तेलंगाना निवासी 2 भारतीय छात्रों की झील में डूबकर मौत

अमेरिका में तेलंगाना निवासी 2 भारतीय छात्रों की झील में डूबकर मौत - 2 Indian students from Telangana drown in lake in US
ह्यूस्टन। तेलंगाना निवासी 2 भारतीय छात्रों की अमेरिकी प्रांत मिसौरी में स्थित ओजार्क झील में 'थैंकगिविंग सप्ताहांत' के दौरान डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 'मिसौरी स्टेट हाईवे पैट्रोल' ने मृतक छात्रों की पहचान 24 वर्षीय उथेज कुंटा और 25 वर्षीय शिव केल्लिगरी के रूप में हुई है। छात्रों के झील में डूबने की घटना शनिवार की है। इसका पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल सका है।
 
तेलंगाना के मंत्री के.टी. रामाराव ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वह पार्थिव शरीरों को यथा शीघ्र स्वदेश लाने में पीड़ित परिवार की मदद करे। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हादसा तब हुआ, जब कुंटा तैरने के लिए झील में उतरे, लेकिन वे वापस सतह पर नहीं आ सके। इसके बाद उसका दोस्त केल्लिगरी झील में कूदा, लेकिन वह भी वापस नहीं आ सका।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली : Indian Public School में बम, धमकी भरे ई-मेल के बाद मचा हड़कंप