मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan : 2 blasts in Kabul
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (13:03 IST)

काबुल के 2 स्कूलों में आत्मघाती हमला, बम धमाकों में 25 बच्चों की मौत से दहला अफगानिस्तान

काबुल के 2 स्कूलों में आत्मघाती हमला, बम धमाकों में 25 बच्चों की मौत से दहला अफगानिस्तान - Afghanistan : 2 blasts in Kabul
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों ने सुबह दो स्कूलों में आत्मघाती ब्लास्ट किए। एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन धमाकों में अब तक 25 स्कूली छात्रों की मौत हुई है। दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय  मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे।
 
इनमें से एक धमाका स्कूल के ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ जबकि एक अन्य धमाका स्कूल के पास हुआ। हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। 
 
टोलो न्यूज ने ट्वीट कर कहा, काबुल के पश्चिम में आज सुबह दो धमाकों की सूचना मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पहला विस्फोट एक प्रशिक्षण केंद्र के पास हुआ, जबकि दूसरा काबुल के पश्चिम में अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के सामने हुआ जब छात्र अपनी कक्षाएं छोड़ रहे थे।
ये भी पढ़ें
कौन हैं ‘रोहिंग्या मुस्लिम’, क्‍या दिल्‍ली दंगों से है इनका ‘कनेक्‍शन’?