सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UAE official condemns anti Islam campaign in Sweden
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (17:59 IST)

कुरान की बेअदबी पर UAE हुआ नाराज, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

कुरान की बेअदबी पर UAE हुआ नाराज, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान - UAE official condemns anti Islam campaign in Sweden
स्वीडन में कुरान बेअदबी की घटनाओं पर सऊदी अरब अमीरात (UAE) ने नाराजगी जाहिर की है। इन घटनाओं को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान भी जारी किया है। हाल ही में स्वीडन में विरोधी समूहों द्वारा कुरान की बेअदबी की घटनाएं सामने आई हैं।  
 
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने पूरे मामले को लेकर अपने बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय पवित्र क़ुरान और मुसलमानों के साथ जानबूझकर की गई बेदअबी और इसके उकसावे के लिए सऊदी अरब की निंदा को दर्ज करा रहा है। 
 
बयान में आगे कहा गया है कि सऊदी अरब संवाद, सहिष्णुता, सह-अस्तित्व फैलाने के पुख़्ता प्रयासों के महत्व पर जोर देता रहा है।
 
स्वीडन में धुर-दक्षिणपंथी और अप्रवासी विरोधी समूहों द्वारा मुसलमानों के धर्मग्रंथ कुरान को जलाने की घटना के बाद कई शहरों में चौथे दिन भी झड़पें हुई हैं।
ये भी पढ़ें
Bank Opening Time : बदल गया बैंक खुलने का समय, इस नए समय पर खुलेंगे