मंच पर उतरा गिलार्ड का जूता
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को उस समय शर्मिंदगी झेलना पड़ी, जब सिडनी में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चलते वक्त उनका एक जूता उतर गया। गिलार्ड साइबर सुरक्षा पहल संबंधी कार्यक्रम के लिए सिडनी के कस्टम्स हाउस में पहुंची थीं। इसी दौरान चलते समय उनका एक जूता उतर गया। इस शर्मिंदगी के क्षणों में गिलार्ड की एक पुरुष मेहमान ने मदद की।यह दूसरी बार है, जब सार्वजनिक स्थल पर गिलार्ड का जूता उतरा है। इससे पहले, इस साल ऑस्ट्रेलिया दिवस पर भी केनबरा रेस्तरां में उनका एक जूता उतर गया था। (भाषा)