पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के प्रशंसकों को जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटनी के अकेलेपन का एक नया साथी उनके जीवन में आ चुका है।
उनके इस नए साथी का नाम माइकल मर्चेंड है, जो पेशे से वेटर का काम करते हैं। मिराबेल रेस्टोरेंट में काम करने वाले माइकल के साथ पिछले कई दिनों से ब्रिटनी को देखा गया है।
ब्रिटनी के करीबी सूत्रों ने उनके इस नए संबंध का खुलासा टैक्टम्यूजिक.कॉम नामक वेबसाइट के आगे किया। सूत्रों के अनुसार इन दोनों का यह संबंध नवंबर के महीने से चल रहा है।
मगर अभी तक न तो ब्रिटनी ने उनके इस संबंध के विषय में कुछ कहा है और न ही मर्चेंड ने इस संबंध के विषय में कुछ स्वीकार किया है। पर अकसर इस जोड़े को एक साथ देखकर यह तो पता चल ही जाता है कि इनके बीच क्या चल रहा है।