• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

'न्यूड बीच' बना अब 'सेक्स बीच'

सेक्स न्यूड बीच वेंकुवर ब्रिटिश कोलम्बिया
ब्रिटिश कोलम्बिया में वेंकुवर बीच को लेकर कनाडावासी चिंतित हो रहे हैं, क्योंकि अब 'न्यूड बीच' तेजी से 'सेक्स बीच' में बदलता जा रहा है। वेंकुवर का रेक बीच दशकों तक एक ऐसा समुद्र तट रहा है, जहाँ पर सैर करने के लिए कपड़ों को पहनने या न पहनने के लिए कोई रोक-टोक नहीं थीं। पर अब यहाँ सेक्स संबंधी गतिविधियों के चलते इस बीच की लोकप्रियता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

इस बीच पर पिछले 80 वर्षों से नग्न होकर सैर करने की स्वतंत्रता रही है, लेकिन 60 के दशक के बाद यह प्रवृत्त‍ि तेजी से पनपी। परंतु हाल में वेंकुवर के समाचार-पत्र जॉर्ज स्ट्रेट ने अपने 31 जुलाई के अंक में इस प्रवृत्ति पर चिंता जताई है।

रेक बीच प्रिजरवेशन सोसायटी कनाडा के पहले क्लोथिंग ऑप्शनल बीच को अपने मूल स्‍वरूप में बनाए रखना चाहती है। इसका कहना है कि इसे नेशनल या यूनेस्को की हेरिटेज साइट घोषित कर देना चाहिए और इस पर ताँबे की एक पट्‍टिका लगा देनी चाहिए।

सोसायटी की एक सदस्य का कहना है कि अगर आप यही सब करना चाहते हैं तो इंग्लिश-बे में चले जाएँ और जो चाहें, करें। हालाँकि नग्नता और सार्वजनिक रूप से सेक्स कनाडा में आपराधिक कार्य हैं, लेकिन यहाँ बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि हम तो खुले और फ्री ‍‍‍‍‍स्प्रिटेड लोग हैं, जो जीवन का आनंद उठाते हैं। हम अपना समय न्यूड बीच पर गुजारते हैं। ऐसे में अगर कुछ रोमांचक हो जाता है तो यह अच्छी बात है। (एजेंसियाँ)