बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. कौन हैं दुबई की प्रिंसेस शेखा महरा, कितनी हैं संपत्‍ति और क्‍यों दिया पति को तलाक?
Last Modified: गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (18:38 IST)

कौन हैं दुबई की प्रिंसेस शेखा महरा, कितनी हैं संपत्‍ति और क्‍यों दिया पति को तलाक?

Sheikha Mahra
दुबई की राजकुमारी शेखा महरा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर अपने पति को तलाक दे डाला। इस खबर के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में यह खबर सुर्खिया बटोंर रही हैं। 2023 में शादी करने वाली शेखा ने दो महीने पहले ही अपनी बेटी को जन्म दिया था और अब वह अपने पति से तलाक का ऐलान कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने अपनी पति को इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट लिखकर ही तलाक दे डाला।

क्‍यों दिया तलाक : दरअसल, दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा ने पति के किसी और महिला से रिश्ते का आरोप लगाते हुए उन्हें तलाक दिया है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर ही पोस्‍ट लिखकर तलाक दे दिया। अब यूं तो प्रिंसेस अपने तलाक को लेकर चर्चा में आई हैं, तो उनकी खूबसूरती ने भी सबका ध्यान खींच लिया है।  बताया जा रहा है कि राजकुमारी शेखा महरा और पति के बीच लंबे समय ये तनातनी चल रही है। उनकी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से पति के साथ उनकी तल्‍खी का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

कौन हैं शेखा महरा: शेखा महरा (Sheikha Mahra) का पूरा नाम शेखा महरा बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम है। वह यूएई के उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हारा बिंत मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं। शेखा माहरा का जन्म 26 फरवरी 1994 को हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा दुबई के एक निजी संस्थान में पूरी की। इसके बाद वे लंदन चली गईं, जहां उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में डिग्री हासिल की। बता दें कि एक कट्टर इस्लामिक देश की होने के बावजूद शेखा महरा बुर्का या हिजाब नहीं पहनतीं। इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें बिना हिजाब-बुर्के वाली ही हैं।

कितनी है नेट वर्थ : यूएई की मीडिया के अनुसार शेखा महरा के पास अरबों रुपए की संपत्ति है। Factsider.com की रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी नेटवर्थ करीब 300 मिलियन डॉलर है। इस खूबसूरत राजकुमारी शेखा महरा की हाइट 5 फीट 7 इंच है। उनका वजन 63 किलो है। उनकी आंखें काली और सिर के बाल भूरे रंग के हैं।
  Sheikha Mahra
तलाक तलाक तलाक : दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) का है। दुबई की राजकुमारी शेखा महरा बिंत मोहम्‍मद बिन राशिद अल मख्‍तूम उर्फ शेखा महरा ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए पति को तलाक दे डाला। बता दें कि UAE में यह पहला मामला है जब किसी रॉयल फैमली के सदस्‍य ने अपने पति को इस तलाक दिया है। शेखा महरा ने पोस्‍ट किया, ‘डियर हसबैंड…आप किसी और के साथ हैं, ऐसे में मैं आपको तलाक देने की घोषणा करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपका तलाक देती हूं। अपना ख्‍याल रखें… आपकी एक्‍स वाइफ’

इंस्‍टा पर किया अनफॉलो : शेखा महरा के तलाक वाले पोस्‍ट के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। वहीं, शेखा महरा और उनके पति शेख माना ने सोशल मीडिया में एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया। शादी की तस्वीरों सहित एक साथ ली गई अपनी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। वहीं, इंस्‍टग्राम पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। हालांकि, अभी यह औपचारिक तौर पर स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि शेखा महरा ने पति शेख माना तलाक लेने का फैसला क्‍यों किया और लिया भी तो इस तरह से डिवोर्स की घोषणा क्‍यों की।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
गोंडा ट्रेन हादसे का आंखों देखा हाल, पटरी के पास सामान बिखरा पड़ा था, बदहवास लोग अपनों को ढूंढ रहे थे