गुरुवार, 6 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Sword hanging over singer Honey Singh concert
Last Updated : गुरुवार, 6 मार्च 2025 (15:14 IST)

Honey Singh Concert in Indore: सिंगर हनी सिंह के कंसर्ट पर लटकी तलवार, पहले टैक्‍स भरो फिर इंदौर में गाओ

आयोजकों को 10 करोड़ की कमाई के अनुमान पर निगम ने एडवांस मांगा टैक्‍स

Honey Singh concert
पिछले दिनों इंदौर में कुछ लोकप्रिय सिंगर के शो के बाद नगर निगम को टैक्‍स जमा नहीं के मामले को लेकर अब इंदौर प्रशासन सख्‍त हो गया है। इसी कड़ी में अब यो यो हनी सिंह के इंदौर में होने वाले शो पर तलवार लटक गई है। इंदौर में हनी सिंह का शो होगा या नहीं इस पर फिलहाल अनिश्‍चितता बनी हुई है।

दरअसल, एमआइसी सदस्य ने महापौर और कमिश्‍नर को पत्र लिखकर कहा है कि बिना टैक्स वसूल किए अगर आयोजन होता है तो निगम और अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएंगे। सदस्‍य लोकायुक्‍त में शिकायत की भी बात कर रहे हैं। इसके बाद महापौर पुष्‍यमित्र भार्गव ने भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आयोजन की अनुमति देने से पहले निगम की एनओसी लेने के लिए कहा है। दूसरी तरफ करणी सेना ने भी हनी सिंह के कंसर्ट का विरोध किया है। ऐसे में इंदौर में हनी सिंह का शो मुश्‍किल लग रहा है। नगर निगम के राजस्व विभाग ने भी आयोजकों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

क्‍यों नहीं होगा हनी सिंह का शो : जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि कुछ ही समय पहले हुए दिलजीत दोसांझ के इंदौर शो के बाद करीब 20 करोड़ की आय हुई थी, लेकिन उसका मनोरंजन कर जमा नहीं किया था। दूसरी तरफ नगर निगम प्रशासन के राजस्‍व विभाग में राजस्‍व की गिरावट की भी बात की जा रही है। जबकि इसके विपरीत कलाकारों को शो करने की अनुमति दी जा रही है। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए एमआइसी सदस्य और राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्‍नर को चिट्ठी लिखी है। चिठ्ठी में बताया गया है कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट से 20 करोड़ की आय हुई थी, लेकिन उसका मनोरंजन कर जमा नहीं किया गया। इसके बाद भी यो यो हनी सिंह के शो के लिए अनुमति मांगी जा रही है। उन्‍होंने लिखा कि अगर इस शो की भी वसूली नहीं होती है और निगम के अधिकारी शो को अनुमति देते हैं तो उनके खिलाफ निंदा प्रस्‍ताव लाया जाएगा। ऐसे में अब महापौर भार्गव ने भी पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को चिट्ठी लिखकर निरंजन सिंह चौहान की शिकायत का हवाला दिया है और कहा है कि आयोजकों पर पुराना बकाया है, ऐसे में पुलिस विभाग अपनी अनुमति के साथ ही नगर निगम की अनुमति की एनओसी भी लें।

ऑनलाइन टिकट बुक, क्‍या होगा शो का : बता दें कि हनी सिंह के शो के लिए सारे ऑनलाइन टिकिट बुक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस शो के आयोजकों को कंसर्ट से 8 से 10 करोड़ की कमाई हो सकती है। ऐसे में नगर निगम इंदौर ने मनोरंजन कर की एडवांस मांग की है, जो अब तक जमा नहीं की गई है। ऐसे में अब शो होगा या नहीं इसे लेकर हनी सिंह के प्रशंसक संशय में हैं।
Edited By: Navin Rangiyal