गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. New cases of measles found in 11 children in Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (22:30 IST)

इंदौर में 11 बच्चों में खसरे के नए मामले मिले, 10 को नहीं लगा था टीका

इंदौर में 11 बच्चों में खसरे के नए मामले मिले, 10 को नहीं लगा था टीका - New cases of measles found in 11 children in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में पिछले 7 दिनों के भीतर 11 बच्चों में खसरे की पुष्टि हुई है और इनमें से 10 बच्चों को इस बीमारी से बचाव का एक भी टीका नहीं लगवाया गया था। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि हमें 2 फरवरी से लेकर अब तक कुल 11 बच्चों में खसरे के मामले मिले हैं। इनमें 6 माह से लेकर 9 साल तक की उम्र के बच्चे शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि इन 11 बच्चों में से 10 को खसरे से बचाव का 1 भी टीका नहीं लगवाया गया था जबकि एक अन्य बच्चे को टीके की 1 खुराक दी गई थी और वह तय समय अंतराल की दृष्टि से दूसरी खुराक के लिए पात्र नहीं हुआ था।
 
अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने देश को इस साल के आखिर तक खसरे से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है और इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय स्तर पर इस बीमारी के खिलाफ निगरानी और टीकाकरण बढ़ा दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चीनी गुब्बारे का अमेरिका में अवैध प्रवेश, 'कार्रवाई' की संभावना तलाश रहा अमेरिका