सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America will take action against illegal entry of Chinese balloons into America
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (22:45 IST)

चीनी गुब्बारे का अमेरिका में अवैध प्रवेश, 'कार्रवाई' की संभावना तलाश रहा अमेरिका

चीनी गुब्बारे का अमेरिका में अवैध प्रवेश, 'कार्रवाई' की संभावना तलाश रहा अमेरिका - America will take action against illegal entry of Chinese balloons into America
वॉशिंगटन। अमेरिका अपने हवाई क्षेत्र में गुब्बारे के अवैध प्रवेश का समर्थन करने वाली चीनी सेना से जुड़ी चीन की संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की संभावनाएं तलाश करेगा। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक विशाल गुब्बारा 30 जनवरी को मोंटाना में अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद कई दिनों तक महाद्वीपीय अमेरिका के ऊपर उड़ता रहा था।
 
अमेरिकी सेना ने अमेरिका के संवेदनशील प्रतिष्ठानों के ऊपर मंडरा रहे चीनी निगरानी गुब्बारे को गिरा दिया था। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम जानते हैं कि चीन ने इन निगरानी गुब्बारों को 5 महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों में उड़ाया है। बाइडन प्रशासन इसके बारे में सीधे (प्रभावित) देशों से संपर्क कर रहा है।
 
नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि चीन ने इन गुब्बारों का उपयोग निगरानी के लिए किया था। अधिकारी ने आरोप लगाया कि उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों से पता चलता है कि ये गुब्बारे खुफिया सिग्नल को एकत्र करने में सक्षम थे, वहीं चीन ने दावा किया है कि यह मौसम विज्ञान अनुसंधान के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला गुब्बारा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ममता ने बैंक, डाकघरों और एलआईसी में लोगों की जमा पूंजी को लेकर जताया डर