उड़ते विमान में महिला बीमार, इंदौर में मेडिकल इमरजैंसी लैंडिंग
इंदौर। एक महिला की तबियत बिगड़ने के बाद दिल्ली से बैंगलुरु जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। रात को महिला यात्री को उतारने के बाद विमान 11 बजे बैंगलुरु के लिए रवाना हुआ।
दरअसल विमान में सवार एक महिला यात्री ने सीने में दर्द की शिकायत की। इस पर पायलट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर होने के कारण विमान की यहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई। महिला यात्री को तुरंत एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया, जहां जांच में सब ठीक पाया गया। बताया जा रहा है एसिडिटि की वजह से महिला को सीने में दर्द हुआ था।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से बैंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के पायलट ने रात करीब 9.45 बजे एटीसी से संपर्क करते हुए फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी ने पायलट को तुरंत विमान को डायवर्ट कर इंदौर लाने की अनुमति दी। साथ ही एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी अलर्ट भी जारी किया गया।
इस पर एयरपोर्ट पर तुरंत एम्बुलेंस और डॉक्टर को तैयार किया गया। विमान रात 10.07 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद महिला यात्री को तुरंत एम्बुलेंस में शिफ्ट कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।