शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. robbed a businessman in indore
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 नवंबर 2021 (15:46 IST)

इंदौर में व्‍यापारी को लूटा, आंखों में झोंकी मिर्ची...

इंदौर में व्‍यापारी को लूटा, आंखों में झोंकी मिर्ची... - robbed a businessman in indore
इंदौर। शहर में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच चोइथराम मंडी में आज सुबह एक व्यापारी के साथ लूट की घटना हो गई, जिससे सनसनी फैल गई। खबरों के अनुसार यहां मंडी में व्‍यापार करने आए एक व्‍यापारी पर मिर्ची और ईंट से हमला कर बदमाश रुपए लूटकर फरार हो गए।

खबरों के अनुसार, आज सुबह 4 बजे के लगभग मंडी व्यापारी रवि चौधरी अपनी कार खड़ी कर जैसे ही बैग लेकर मंडी में निकले किसी ने उनकी आंख में मिर्ची झोंक दी और पीछे से सिर पर ईंट दे मारी, जिससे उनका बैग गिर गया तो वे चिल्लाए।

इसी बीच बैग से 10 हजार रुपए गिर गए, जो बदमाश लेकर चंपत हो गए, जबकि 10 हजार बच गए, क्योंकि आवाज सुनकर काफी लोग वहां आ गए और आरोपियों को ढूंढने की कोशिश की। हालांकि वे फरार हो गए।

व्‍यापारी चौधरी के मुताबिक, वे आरोपियों को देख नहीं सके, क्‍योंकि सुबह अंधेरा था, लेकिन उनकी संख्या 3 से अधिक हो सकती है। बैग में 20 हजार रुपए और कागजात थे। घटना की रिपोर्ट राजेंद्र नगर थाने में की गई है।