• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Janamashtmi in Sherringwood School
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (15:30 IST)

शेरिंगवुड स्कूल में जन्माष्टमी की धूम, कृष्ण के मनमोहक स्वरूप में दिखे बच्चे

शेरिंगवुड स्कूल में जन्माष्टमी की धूम, कृष्ण के मनमोहक स्वरूप में दिखे बच्चे - Janamashtmi in Sherringwood School
इंदौर। शेरिंगवुड स्कूल के बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित ओल्ड नईदुनिया कैंपस, साकेत नगर कैंपस एवं टेलीफोन नगर कैंपस में शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की… अनुगूंज के बीच बच्चे कृष्ण के मनमोहक बाल स्वरूप में नजर आए।
 
स्कूल की निदेशक श्रीमती प्राची कासलीवाल दशोरा एवं ओल्ड नईदुनिया स्कूल कैंपस की निदेशक श्रीमती सुनीता छजलानी ने बताया कि इस अवसर पर डेढ़ से 4 साल के बच्चे कृष्ण और राधा के विभिन्न स्वरूपों में सज-संवरकर आए। ऐसा लग रहा था मानो साक्षात कृष्ण ही बाल रूप में साकार हो गए हों। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कृष्ण के बाल स्वरूप और भगवान स्वरूप की गाथाएं खेल-खेल में सुनाई गईं।
 
श्रीमती दशोरा एवं श्रीमती छजलानी ने बताया कि शेरिंगवुड स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कृति के बारे में भी सिखाया जाता है ताकि बचपन से ही उनमें संस्कार डाले जा सकें। इस बात के भी सतत प्रयास किए जाते हैं कि बच्चों को महापुरुषों एवं पर्व-त्योहारों की जानकारी खेल-खेल में मिल सके।
 
उन्होंने बताया कि स्कूल में इसी सप्ताह एक और अनूठा प्रयोग किया गया। इस दौरान एक दिन माता, एक दिन पिता और एक दिन दादा-दादी के साथ बच्चों की गतिविधियां कराई गईं। इसके तहत अभिभावकों को बच्चों के साथ क्लास में बैठाया गया। भजन और कविताएं सुनाई गईं। बच्चों को उनके परिजनों के साथ मंदिर भी ले जाया गया। इस गतिविधि के माध्यम से अभिभावक न सिर्फ अपने बच्चे के शैक्षणिक विकास के बारे में जान पाए बल्कि स्कूल परिसर में उनके साथ समय बिताने का भी उन्हें मौका मिला।