गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Former Indore airport director dies along with his wife in Mumbai hoarding accident
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2024 (16:07 IST)

Mumbai hoarding accident: इंदौर के पूर्व एयरपोर्ट डायरेक्टर की पत्नी सहित मौत

Mumbai hoarding accident: इंदौर के पूर्व एयरपोर्ट डायरेक्टर की पत्नी सहित मौत - Former Indore airport director dies along with his wife in Mumbai hoarding accident
Mumbai hoarding accident: मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर (Ghatkopar) में 13 मई को विशाल होर्डिंग (hoarding) गिर गया था। इस भयानक हादसे में इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) के पूर्व डायरेक्टर मनोज चंसोरिया (Manoj Chansoriya) और उनकी पत्नी अनिता चंसोरिया का भी निधन हो गया है।

 
मनोज चंसोरिया पत्नी के यूएस वीजा की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए मुंबई गए थे तभी कार से लौटते हुए वे होर्डिंग की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए। 2 दिनों तक परिजनों के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी उन्हें तलाश रहे थे और आखिरकार 2 रेस्क्यू टीमों ने सबसे आखिरी में जब उनकी कार को निकाला तब उन दोनों की मौत की जानकारी मिली।

 
वे इंदौर में 2014 से 2017 तक बतौर एयरपोर्ट डायरेक्टर पदस्थ थे। यहां से वे 2017 में अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर के रूप में ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद 2020 में पदोन्नत होकर दिल्ली पहुंचे और 2022 में दिल्ली से मुंबई ट्रांसफर हुए। 28 मार्च 2024 को ही वे अथॉरिटी से रिटायर हुए थे। इसके बाद वे जबलपुर शिफ्ट हो गए थे। कल जब इंदौर में इसकी जानकारी मिली तो यहां भी स्टाफ शोक में डूब गया। चंसोरिया मुंबई से लौटते हुए इंदौर भी आने वाले थे। अब जबलपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सिर्फ 2 दिन बाद दिखने लगता है कूलर का पानी गंदा, तो अपनाएं ये 7 हैक्स