ममता बनर्जी का बड़ा बयान, I.N.D.I.A गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगे
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम INDIA ब्लॉक को नेतृत्व प्रदान करेंगे और उन्हें बाहर से हर तरह से मदद करेंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे ताकि बंगाल में हमारी माताओं-बहनों को कभी परेशानी न हो और 100 दिन काम योजना में काम करने वालों को भुगतान की दिक्कत ना हो।
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ठीक है। ममता जी हमारी दीदी हैं. वो भी हमारे साथ लड़ाई में शामिल हैं। वो भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह के तानाशाही के खिलाफ लड़ रही हैं। चाहे अंदर हों या बाहर। वो हमारी दीदी हैं और दीदी हमारे साथ रहेंगी।
LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि INDI गठबंधन की नीति ही साफ नहीं है। AAP दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और पंजाब में उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। ये भानुमति का कुनबा नहीं है तो क्या है? किसी की कोई नीति, नीयत या महत्वकांक्षा नहीं है। सभी की केवल एक ही महत्वकांक्षा है कि कैसे एक-दूसरे का गला काटकर हम सत्ता के पास पहुंच जाएं।
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी पहले भी कह चुकी है कि पश्चिम बंगाल में कोई इंडिया गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां तक कि गठबंधन का नाम भी मेरे द्वारा दिया गया। लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में माकपा और कांग्रेस भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta