मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. how to clean air cooler water tank cleaning hacks
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2024 (17:00 IST)

सिर्फ 2 दिन बाद दिखने लगता है कूलर का पानी गंदा, तो अपनाएं ये 7 हैक्स

कूलर का पानी अब नहीं होगा गंदा, जानें ये आसान उपाय

How to Clean Air Cooler
How to Clean Air Cooler
How to Clean Air Cooler : गर्मियों में कूलर हमारे घरों को ठंडा रखने का सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन कूलर का पानी जल्दी गंदा हो जाता है जिससे कूलर की ठंडक भी कम हो जाती है और पानी से बदबू भी आने लगती है। अगर आपके कूलर का पानी भी जल्दी गंदा हो जाता है तो परेशान न हों। आज हम आपको कुछ आसान हैक्स बताएंगे जिससे आप अपने कूलर के पानी को लंबे समय तक साफ रख सकते हैं। ALSO READ: क्या आपका फोन भी हो रहा है बार-बार हैंग? घर पर अपनाएं ये 5 तरीके
 
1. कूलर का पानी नियमित रूप से बदलें:
कूलर के पानी को हर 2-3 दिन में बदलना चाहिए। इससे पानी में बैक्टीरिया और गंदगी जमा नहीं होगी और पानी साफ रहेगा। ALSO READ: दवा से नहीं इन घरेलू उपचार से भगाएं चूहे, जानें ये 5 उपाय
 
2. कूलर की टंकी को साफ करें:
कूलर की टंकी को हर हफ्ते साफ करना चाहिए। टंकी को साफ करने के लिए आप उसमें गर्म पानी और डिटर्जेंट डालकर अच्छे से साफ करें। इसके बाद टंकी को साफ पानी से धो लें।
 
3. ब्लीच का इस्तेमाल करें:
कूलर के पानी में ब्लीच की कुछ बूंदें डालने से पानी साफ रहेगा और बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि ब्लीच की ज्यादा मात्रा पानी को दूषित कर सकती है। इसलिए ब्लीच का इस्तेमाल कम मात्रा में ही करें।
 
4. फिटकरी का इस्तेमाल करें:
फिटकरी पानी को साफ करने का एक प्राकृतिक तरीका है। आप कूलर के पानी में एक छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा डाल सकते हैं। इससे पानी साफ रहेगा और बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे।
 
5. नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें:
नीम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पानी को साफ रखने में मदद करते हैं। आप कूलर के पानी में कुछ नीम के पत्ते डाल सकते हैं। इससे पानी साफ रहेगा और बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे।
How to Clean Air Cooler
6. कूलर के पंप को साफ करें:
कूलर के पंप को भी नियमित रूप से साफ करना चाहिए। पंप को साफ करने के लिए आप उसमें गर्म पानी और डिटर्जेंट डालकर अच्छे से साफ करें। इसके बाद पंप को साफ पानी से धो लें।
 
7. कूलर के पैड को बदलें:
कूलर के पैड को हर साल बदलना चाहिए। पुराने पैड में गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं जिससे पानी जल्दी गंदा हो जाता है।
 
इन आसान हैक्स को फॉलो करके आप अपने कूलर के पानी को लंबे समय तक साफ रख सकते हैं। इससे कूलर की ठंडक भी बनी रहेगी और पानी से बदबू भी नहीं आएगी।
 
ध्यान रखें कि कूलर का पानी साफ रखने के लिए इन हैक्स को नियमित रूप से फॉलो करें। इससे आपका कूलर लंबे समय तक सही तरीके से काम करेगा और आपको गर्मी से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें
ग़ाज़ा: भीषण लड़ाई की छाया में कुपोषण का शिकार बच्चे, नहीं मिल पा रही राहत