गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. thunderstorm safety tips before during and after indoors outside
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2024 (14:16 IST)

आंधी तूफान में फंस जाएं तो ऐसे करें खुद की सेफ्टी, इन बातों का रखें ध्यान

अचानक आ जाए आंधी तूफान तो ऐसे करें अपना बचाव

Thunderstorm Safety Tips
Thunderstorm Safety Tips
Thunderstorm Safety Tips : आंधी तूफान प्रकृति के प्रकोप हैं जो अचानक आते हैं और भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप आंधी तूफान में फंस जाएं तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपाय....ALSO READ: मुंबई में आंधी-तूफान का कहर, 3 लोगों की मौत, 59 घायल, 67 को बचाया गया
 
घर के अंदर रहें:
  • सबसे पहले, अगर आप घर के अंदर हैं तो वहीं रहें। बाहर निकलने से बचें।
  • खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें।
  • अगर आपके घर में तहखाना है तो वहां चले जाएं।
  • अगर तहखाना नहीं है तो घर के सबसे निचली मंजिल के किसी कमरे में चले जाएं।
  • दीवारों, खंभों या मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं। ALSO READ: किचन में गैस बर्नर हो गया है काला तो मिनटों में ऐसे करें साफ
बाहर फंस जाएं तो:
  • अगर आप बाहर फंस जाएं तो किसी मजबूत इमारत या ढांचे में शरण लें।
  • पेड़ों, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें।
  • खुले मैदान में न खड़े रहें।
  • अगर आप गाड़ी में हैं तो उसे सड़क के किनारे खड़ी कर दें और अंदर ही रहें।

Thunderstorm Safety Tips
अन्य सावधानियां:
  • बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल न करें।
  • मोमबत्ती या दिया जलाने से बचें।
  • अगर आप किसी नदी या झील के पास हैं तो उससे दूर रहें।
  • तूफान के बाद सावधानी से बाहर निकलें और टूटे हुए तारों या अन्य खतरों से बचें।
आपदा की तैयारी:
  • आंधी तूफान से पहले ही आपदा की तैयारी कर लें।
  • आपातकालीन किट तैयार रखें जिसमें पानी, खाना, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान हों।
  • अपने घर की मरम्मत कराएं और उसे तूफान से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जरूरी उपाय करें।
  • अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ आपदा से निपटने की योजना बनाएं।
सहायता:
  • अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों या आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें।
  • टोल फ्री नंबर 112  या अपने राज्य के किसी इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करें।
आंधी तूफान से खुद को सुरक्षित रखने के लिए इन सावधानियों को बरतना बहुत जरूरी है। याद रखें, आपकी सुरक्षा आपकी अपनी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव ने जज अमानुल्लाह को किया प्रणाम, जज ने दिया ये जवाब, सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी सुनवाई