• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. old matka tricks earthen pot cool water
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (14:45 IST)

पुराना मटका भी करेगा फ्रिज जैसे ठंडा पानी, अपनाएं ये 1 आसान उपाय

पुराने मटके का पानी भी होगा एक दम फ्रिज जैसा ठंडा, घर बैठें करें ये काम

Earthen Pot Cool Water
Earthen Pot Cool Water
Earthen Pot Cool Water : गर्मियों में ठंडा पानी पीने की इच्छा सभी को होती है। लेकिन हर बार फ्रिज में पानी ठंडा करने के लिए बिजली खर्च करना भी सही नहीं है। ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि आप बिना बिजली के भी पुराने मटके से ठंडा पानी पी सकते हैं, तो कैसा रहेगा? जी हां, यह बिल्कुल संभव है। ALSO READ: छत पर रखी पानी की टंकी से आ रहा है गर्म पानी तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके
 
पुराने समय में लोग फ्रिज की जगह मटके का इस्तेमाल पानी ठंडा करने के लिए करते थे। मिट्टी से बने मटके में पानी डालने से वह धीरे-धीरे ठंडा हो जाता था। आज भी कई लोग गर्मियों में मटके का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप मटके से और भी ज्यादा ठंडा पानी पीना चाहते हैं, तो आप एक आसान उपाय अपना सकते हैं। ALSO READ: बेकार समझकर कहीं फेंक तो नहीं देते लहसुन के छिलके? इस तरह करें इस्तेमाल मिलेंगे गजब के फायदे
 
मटके से ठंडा पानी पाने के लिए अपनाएं ये उपाय:
  • सबसे पहले मटके को अच्छे से धोकर साफ कर लें।
  • अब मटके के बाहर की तरफ गीली मिट्टी की एक परत लगा दें।
  • ध्यान रखें कि मिट्टी की परत पूरी तरह से सूखी न हो, बल्कि उसमें थोड़ी नमी बनी रहे।
  • अब मटके में पानी भरकर उसे किसी ठंडी जगह पर रख दें।
  • कुछ देर बाद आप देखेंगे कि मटके का पानी ठंडा हो गया है।
मिट्टी की परत पानी को ठंडा कैसे करती है?
मिट्टी की परत पानी के वाष्पीकरण की प्रक्रिया को तेज करती है। जब पानी वाष्पीकृत होता है, तो यह ऊष्मा को अवशोषित करता है, जिससे पानी का तापमान कम हो जाता है। मिट्टी की परत में मौजूद नमी इस प्रक्रिया को और भी तेज करती है।
Earthen Pot Cool Water
मटके से पानी पीने के फायदे:
  • मटके से पानी पीने से शरीर को ठंडक मिलती है।
  • मटके का पानी शरीर के लिए फायदेमंद होता है।
  • मटके से पानी पीने से पेट की समस्याओं से भी राहत मिलती है।
  • मटके का पानी पीने से पर्यावरण को भी फायदा होता है, क्योंकि इससे बिजली की खपत कम होती है।
ध्यान रखने योग्य बातें:
  • मटके को धूप में न रखें, क्योंकि इससे पानी जल्दी गर्म हो जाएगा।
  • मटके में पानी भरने से पहले उसे अच्छे से धोकर साफ कर लें।
  • मटके का पानी ज्यादा देर तक न रखें, क्योंकि इससे पानी में बैक्टीरिया पनप सकते हैं।
तो इस गर्मी में आप भी मटके का इस्तेमाल करके ठंडा पानी पीने का मजा लें। यह न सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि इससे आप बिजली की खपत भी कम कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
महाराणा प्रताप की 10 रोचक बातें