• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 2 girls hanged herself in indore
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जून 2022 (23:32 IST)

मोबाइल छीनने पर बेटियों ने लगा ली फांसी

मोबाइल छीनने पर बेटियों ने लगा ली फांसी - 2 girls hanged herself in indore
इंदौर। माता-पिता ने बेटियों को मोबाइल पर गेम खेलने पर डांटा तो उन्होंने गुस्से में फांसी लगा ली। एक लड़की की मौत हो गई। वहीं दूसरी की हालत गंभीर है। मामले दो अलग-अलग परिवारों के हैं। 
 
छत्रीपुरा क्षेत्र बालदा कॉलोनी 17 साल की लडक़ी को परिजन फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाए। खबरों के मुताबिक वह अकसर मोबाइल लेकर बैठी रहती थी, जिस पर पिता ने उसे डांट लगाई। गुस्से में बेटी ने डुपट्टे से फांसी लगा ली। फंदे से उतारकर लड़की को अस्पताल भेजा गया।

दूसरा मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है। यहां  71 की रहने वाली 18 साल युवती ने आत्महत्या कर ली। खबरों के मुताबिक परिजनों ने युवती को मोबाइल चलाने से मना किया था।
ये भी पढ़ें
KCR जल्द करेंगे अपनी नई का पार्टी ऐलान, कहा, देश में नहीं बचा विपक्ष, BJP को कौन रोकेगा