गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. 3,683 crore project allotted to Jio and Airtel
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मई 2022 (23:15 IST)

गांवों में 4जी सेवाओं के लिए जियो व एयरटेल को 3,683 करोड़ की परियोजना आवंटित

गांवों में 4जी सेवाओं के लिए जियो व एयरटेल को 3,683 करोड़ की परियोजना आवंटित - 3,683 crore project allotted to Jio and Airtel
नई दिल्ली। सरकार ने आकांक्षी जिलों के सुदूर गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं देने के लिए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को 3,683 करोड़ रुपए मूल्य की परियोजना आवंटित की है। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि झारखंड एवं महाराष्ट्र में 4जी सेवाओं से वंचित गांवों में एयरटेल 847.95 करोड़ रुपए की लागत से 1,083 मोबाइल टॉवर लगाएगी। वहीं जियो 2,836 करोड़ रुपए की लागत से 3,696 मोबाइल टॉवर लगाएगी।
 
सूत्र ने कहा कि 5 राज्यों के आकांक्षी जिलों के वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवा देने वाली इस परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल ही मंजूरी दी थी। इसके तहत एयरटेल और जियो को मोबाइल टॉवर लगाने का काम हाल ही में सौंपा गया है। दोनों कंपनियों को परियोजना के तहत चिह्नित गांवों में 4जी सेवाओं की शुरुआत के लिए 18 महीनों का वक्त दिया गया है।
 
इस परियोजना में आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा के 44 आकांक्षी जिलों के 7,287 गांवों में 4जी-आधारित मोबाइल सेवाएं देने का प्रस्ताव है। इस पर कुल 6,466 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। नवंबर, 2023 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
एयरटेल ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए पेश किए दिलचस्प प्लान