• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 4 killed in mini bus and jeep collision
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मई 2022 (22:52 IST)

UP: मिनी बस और जीप की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 13 घायल

UP: मिनी बस और जीप की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 13 घायल - 4 killed in mini bus and jeep collision
चित्रकूट (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में खोह गांव के नजदीक सोमवार को शाम करीब 4.30 बजे एक मिनी बस और बोलेरो जीप की आमने-सामने हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
 
चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4.30 बजे झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग में खोह रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक मिनी बस और बोलेरो जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 13 अन्य घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि बोलेरो जीप चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी, जबकि मिनी बस प्रयागराज से सवारी भरकर चित्रकूट आ रही थी। एएसपी ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
क्या कोरोना की तरह मंकीपॉक्स वायरस भी बनेगा महामारी? WHO ने दिया यह जवाब