मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. KCR will soon announce his new party, said, there is no opposition left in the country, who will stop BJP
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (08:04 IST)

KCR जल्द करेंगे अपनी नई का पार्टी ऐलान, कहा, देश में नहीं बचा विपक्ष, BJP को कौन रोकेगा

KCR जल्द करेंगे अपनी नई का पार्टी ऐलान, कहा, देश में नहीं बचा विपक्ष, BJP को कौन रोकेगा - KCR will soon announce his new party, said, there is no opposition left in the country, who will stop BJP
कांग्रेस की लगातार हार और निष्क्रिय हो चुके पूरे विपक्ष से बीजेपी के विरोध की उम्मीद छोड चुके केसीआर ने अब राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री का मन बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा करने का फैसला किया है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले केसीआर ने विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी। अटकलें लगाइ जा रही थी कि वे बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चा तैयार करने योजना बना रहे हैं। जल्द ही केसीआर अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। यह फैसला उन्होंने देश में खत्म हो चुके विपक्ष को लेकर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई पार्टी के संबंध में अंतिम फैसला 19 जून को लिया जाएगा। शुक्रवार को ही सीएम ने राज्य के मंत्रियों और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी। यह माना जा रहा है कि 'भारत राष्ट्र समिति' के नाम पर सहमति बनी है। वहीं, चुनाव आयोग में इस पार्टी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और पू्व प्रधानमंत्री देव गौड़ा से मुलाकात के बाद केसीआर ने कहा था कि देश में जल्दी सनसनी होगी। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा और कांग्रेस विरोधी ताकतों को एक मंच पर लाने में असफल होने के बाद केसीआर ने राष्ट्रीय पार्टी का ऐलान करने पर विचार किया है।

बीते कुछ महीनों में शिवसेना, डीएम,के, राजद, सपा और जेडी(एस) समेत कई सियासी दलों को मुलाकात के बाद भी भाजपा और कांग्रेस के विकल्प को लेकर किसी मोर्चे पर सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केसीआर के बीच मुलाकात नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें
नूपुर शर्मा के खिलाफ कुवैत में प्रदर्शन पर प्रवासियों का वीजा रद्द, लगाया स्थाई प्रतिबंध