मुंह में पानी आ जाएगा देखकर मेथी वाली कुरकुरी नमकीन पापड़ी
सामग्री :
मैदा 150 ग्राम, बेसन 150 ग्राम, कसूरी मेथी 1 बड़ा चम्मच, अजवाइन 1 छोटा चम्मच, मीठा सोडा 1/4 चम्मच, हरी मिर्च 4, अदरक 1 छोटी गांठ, नमक स्वादानुसार, जीरावन 1 चम्मच, तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में तेल।
विधि :
पहले अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें। बेसन और मैदे में आधा-आधा चम्मच सोडा, कसूरी मेथी, नमक, अजवाइन और 1 बड़ा चम्मच तेल का मोयन (मुठिया वाला) डालकर पूड़ी जैसा अलग-अलग गूंथ लें। दोनों आटे में से छोटी-छोटी 2 लोई लें।
मैदे की लोई पर बेसन की लोई रखें और दोनों को एकसाथ पूड़ी जैसा बेलकर रोल करें। 1-1 इंच के टुकड़ों में काटें। प्रत्येक टुकड़े को हाथ से दबाकर चपटा करें। अब इन्हें गरम तेल तेल में धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें। बटर पेपर पर निकालकर जीरावन बुरकें और मेहमानों को सर्व करें। मेथी वाली कुरकुरी नमकीन पापड़ी ऐसी कि देखकर ही आ जाएगा मुंह में पानी।