शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. स्वतंत्रता दिवस
  4. PM Modi announce digital health mission on independence day
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अगस्त 2020 (09:42 IST)

हेल्थ क्षेत्र में क्रांति के लिए 'डिजिटल स्वास्थ्य मिशन' का ऐलान

independence day
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन शुरू किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगा। 
 
मोदी ने कहा कि देश में शनिवार से एक बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है, नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। अब आपका हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी एक हेल्थ आईडी में समाहित होंगी।
 
उन्होंने कहा कि जब कोरोना शुरु हुआ था, तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में 1400 से ज्यादा लैब हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंसकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी समेत अनेक लोग चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
मेक इन इंडिया के साथ अब मेक फॉर वर्ल्ड