• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. Pat Cummins becomes the first bowler to bring an ICC trophy back home for Australia
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जून 2023 (16:29 IST)

ऑस्ट्रेलिया को ICC खिताब जिताने वाले पहले विशुद्ध गेंदबाज बने पैट कमिंस, भारत के खिलाफ बतौर कप्तान जीता पहला टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया को ICC खिताब जिताने वाले पहले विशुद्ध गेंदबाज बने पैट कमिंस, भारत के खिलाफ बतौर कप्तान जीता पहला टेस्ट - Pat Cummins becomes the first bowler to bring an ICC trophy back home for Australia
Pat Cummins पैट कमिंस Australia ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी खिताब जिताने वाले पहले विशुद्ध गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी खिताब जितवाने वाले सभी कप्तान या तो बल्लेबाज रहें हैं या तो फिर ऑलराउंडर रहे हैं। यह पहला मौका है जब किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने टीम को तब ICC Trophy आईसीसी खिताब जिता दिया जब ुसे कप्तान बने हुए ही मुश्किल से मुश्किल से 1.5 साल हुआ हैं।

इसके अलावा हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी अगुवाई में टीम ऑस्ट्रेलिया 0-2 से पीछे थी और उन्हें अपनी मां के लिए बीच  में ही दौरा छोड़कर जाना पड़ा था।टेस्ट स्तर पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले उनसे पहले आखिरी तेज गेंदबाज रे लिंडवाल थे जिन्होंने 1956 में एक टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान हैं।
यह काफी चौंकाने वाली बात थी कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान की दौड़ में सबसे आगे थे। अमूमन एक गेंदबाज को कोई भी बोर्ड कप्तान नियुक्त करने में हिचकिचाता है।स्मिथ को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी से हटाया गया था। उन्हें दो साल के लिये नेतृत्व दल में शामिल किये जाने पर भी रोक लगा दी गई थी।

भारत दौरे पर जब उनकी गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कमान संभाली और टीम को ना सिर्फ 1 टेस्ट जिताया और अगला टेस्ट ड्रॉ करवाया तो ना सिर्फ स्टीव स्मिथ की कप्तानी की तारीफ हुई बल्कि कई विशेषज्ञों ने यह तक कहा कि स्टीव स्मिथ को वापस टेस्ट कप्तानी सौंप देनी चाहिए। लेकिन अब जब उनके हाथ में आईसीसी मेस है तो यह विवाद समाप्त हो जाएगा।
गौरतलब है कि टिम पेन की जगह पैट कमिंस को एशेज से ठीक पहले रातोंरात कप्तानी मिली थी जिन्होंने एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का चार साल पुराना प्रकाश में आने के बाद नवंबर 2021 में कप्तानी छोड़ दी थी।