गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Kohli can play for 3-4 more years, can break Sachin Tendulkar record of 100 centuries Jaffer
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (14:21 IST)

3-4 साल और खेल सकता है कोहली, तोड़ सकता है सचिन का 100 शतक का रिकॉर्ड : जाफर

3-4 साल और खेल सकता है कोहली, तोड़ सकता है सचिन का 100 शतक का रिकॉर्ड : जाफर - Kohli can play for 3-4 more years, can break Sachin Tendulkar record of 100 centuries Jaffer
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुंबई के धुरंधर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अगले तीन चार साल और खेल सकता है और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है। छत्तीस वर्ष के कोहली ने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के मैच में पाकिस्तान पर 6 विकेट से मिली जीत में अपना 82वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। इससे पहले वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।
 
जाफर ने इंडिया कारपोरेट टी20 बैश के लांच के मौके पर कहा ,‘‘एक क्रिकेटप्रेमी के तौर पर आप विराट को ज्यादा से ज्यादा खेलते देखना चाहते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह जिस तरह खेल रहा था, कोई नहीं चाहता था कि वह आउट हो। वह रन बनाता है तो सभी को खुशी होती है और मुझे यकीन है कि सभी चाहते हैं कि वह तीन चार साल और खेलकर सारे रिकॉर्ड तोड़े।’’

 
उन्होंने कहा ,‘‘ वह शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। जब सचिन तेंदुलकर ने सौ शतक बनाये तो लगा था कि इसे कोई नहीं तोड़ सकेगा लेकिन 2010 से जिस तरह से विराट ने रन बनाये हैं तो लगता है कि वह इस असंभव को संभव कर सकता है। अगर विराट रिकॉर्ड तोड़ता है तो सचिन तेंदुलकर को बहुत खुशी होग ।’’
 
जाफर लीग की समिति के सदस्य हैं । उन्होंने शुभमन गिल की भी तारीफ की लेकिन कहा कि कोहली से तुलना करना उसके साथ ज्यादती होगी ।
 
लीग के ब्रांड दूत दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने कहा ,‘‘ कोहली की फिटनेस और रनों की भूख को देखते हुए लगता है कि वह चार साल और खेल सकता है। वह एबी डिविलियर्स के समान है हालांकि एबी ने जल्दी संन्यास ले लिया लेकिन उसकी फिटनेस और रनों की भूख कमाल की थी।’’
 
उन्होंने गिल के बारे में कहा ,‘‘ शुभमन विशेष प्रतिभा है और तकनीकी तौर पर बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी का दावेदार है लेकिन दक्षिण अफ्रीका भी फॉर्म में है। आईसीसी टूर्नामेंटों में उसका इतिहास मुझे पता है लेकिन गलती से सबक लेकर जीत सकती है। हो सकता है कि फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो।’’ (भाषा)