गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. even monkeys dont eat these many bananas wasim akram on pakistan players diet
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (18:09 IST)

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बताया बंदर से भी गया गुजरा, कहा इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बताया बंदर से भी गया गुजरा, कहा इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते - even monkeys dont eat these many bananas wasim akram on pakistan players diet
Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस समय दुनियाभर से आलोचना बटोरना पड़ रही है, और दूसरे देशों से ही नहीं उनके पूर्व खिलाड़ी भी उन आलोचकों में शामिल हैं। पाकिस्तान टीम हो दो कारणों से डांट पीट रही है, न ही उनकी टीम अपने कट्टर प्रतिद्वंदी भारत को हरा पाई और न ही सेमी फाइनल तक पहुंच पाई। 19 फरवरी को उन्होंने अपना चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का अभियान न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ शुरू किया, 23 फरवरी को भारत ने उन्हें बुरी तरह हराया और 24 फरवरी को जब न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को मात दी उसके साथ साथ पाकिस्तान का अभियान भी वहीँ खत्म हो गया।


'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा था कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिलते तो वे पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात करके अपना वक्त जाया नहीं कर रहे होते, वहीँ वसीम अकरम (Wasim Akram) ने खिलाड़ियों की फिटनेस और डाइट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते जितने उनके खिलाड़ी खा जाते हैं।


मैच के बाद वकार यूनिस, अजय जड़ेजा और निखिल चोपड़ा से 'Dressing Room' शो पर बात करते हुए उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि यह दूसरा या तीसरा ड्रिंक्स ब्रेक था। और मैंने देखा कि खिलाड़ियों के खाने के लिए केले से भरी एक प्लेट बाहर आ रही थी। इतने केले बंदर भी नहीं खाते। और यह खिलाड़ियों का खाना है।"
 
उन्होंने वकार से पूछा "गेंदबाजी करते समय आप (वकार यूनिस) कितने केले खाते थे?अगर कप्तान इमरान खान (Imran Khan) होते, वे इस पर फटकार लगा देते" 


 
उन्होंने पीसीबी प्रमुख से सिलेक्शन कमिटी और कप्तान को बुलाने और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्ट करने के बारे में कड़े सवाल करने को भी कहा
 
उन्होंने कहा "चेयरमैन साहब कृपया कप्तान, चयन समिति और कोच को बुलाएं और उनसे पूछें कि उन्होंने किस तरह का चयन किया है। खुशदिल शाह और सलाम आगा क्या वे कभी विकेट लेते दिखे? मैं सचमुच कई हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि यह टीम अच्छी नहीं है लेकिन चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम बनाई है।"