• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. i do not wish to talk about pakistan cricket if i was not getting paid shoaib akhtar india vs pakistan
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (15:43 IST)

पैसे नहीं मिल रहे होते तो पाकिस्तान क्रिकेट की बात नहीं करता, शोएब अख्तर ने हार के बाद टीम और मैनेजमेंट को लताड़ा

पैसे नहीं मिल रहे होते तो पाकिस्तान क्रिकेट की बात नहीं करता, शोएब अख्तर ने हार के बाद टीम और मैनेजमेंट को लताड़ा - i do not wish to talk about pakistan cricket if i was not getting paid shoaib akhtar india vs pakistan
Shoaib Akhtar IND vs PAK : भारत से मिली करारी हार के बाद हर जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरी तरह ट्रोल हो रही है, भारतीय क्रिकेट फैंस ही नहीं उनके मुल्क के फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने भी उन्हें बुरी तरह लताड़ा है, वहीँ रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर पाकिस्तान पूर्व खूंखार तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लताड़ लगाते हुए एक टीवी शो पर कहा कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिल रहे होते तो वे पाकिस्तान पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात करके अपना समय बर्बाद नहीं कर रहे होते। उन्होंने कहा "यह समय की बर्बादी है। यह गिरावट मैं 2001 से देख रहा हूं। तुम अजीब से लोगों को आने दोगे तो फिर यही होगा' 
 
49 वर्षीय शोएब ने आगे कहा "मैं 2011 से टीवी (इंटरव्यूज) कर रहा हूं। मेरा विश्वास करो, मैं सब कह चूका हूँ,"
 
'Game On Hai' शो पर शोएब ने करियर और जिंदगी में एक अच्छा आइडल चुनने की अहमियत के बारे में बात करते हुए कहा कि विराट ने एक अच्छा आइडल (Idol) चुना - सचिन तेंदुलकर, उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए आज वे उन्हीं के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। (आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 सेंचुरी (कुल : 100) जड़ी हैं, वहीँ विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ अपनी 51वीं वनडे सेंचुरी और 82वीं इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी' 
 
शोएब अख्तर ने कहा “हम हमेशा बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से करते हैं। अब बताओ विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर और उन्होंने 100 शतक बनाए हैं और विराट उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं।”
 
“आपने गलत नायकों को चुना है। तुम शुरू से ही फ्रॉड हो।"

 

मैच के बाद अपने चैनल पर उन्होंने शोएब मालिक का वीडियो भी शेयर किया जो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में अख्तर मालिक से पूछते हैं कि पाकिस्तान की हार के बाद उनका क्या रिएक्शन है, शोएब मालिक (Shoaib Malik) अपने दर्द बयां करते हुए 'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए गाना गाते हैं'

 
पाकिस्तान की हार के बाद उन्होंने खुद के विचार व्यक्त करते पाकिस्तान मैनेजमेंट को 'Brainless' और 'Clueless' बताया।  
 
उन्होंने कहा "मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं क्योंकि मैं जानता था कि क्या होगा। आप पांच गेंदबाजों का चयन नहीं कर सकते, पूरी दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है... आप दो ऑलराउंडरों के साथ जाते हैं लेकिन यह सिर्फ 'बुद्धिहीन' और 'अज्ञान' प्रबंधन है।"
 
उन्होंने कहा "हम बच्चों (खिलाड़ियों) को दोष नहीं दे सकते; खिलाड़ी वैसे ही हैं जैसे टीम प्रबंधन है! वे नहीं जानते कि क्या करना है, इरादा (Intent) एक अलग चीज है, उनके पास रोहित, विराट और शुभमन जैसे कौशल (Skillsets) नहीं हैं। न उन्हें कुछ पता, न प्रबंधन को, वे बिना किसी स्पष्ट दिशा-निर्देश के बस खेलने चले गए हैं।' कोई नहीं जानता कि उन्हें क्या करना चाहिए।"