अंडरग्राउंड होने का समय..IND vs PAK की गलत भविष्यवाणी पड़ी IIT बाबा को भारी, उड़ा खूब मजाक [WATCH]
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले की थी बाबा ने पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी
IND vs PAK IIT BABA : कोहली के शानदार शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में 6 विकेटों से रौंदकर टूर्नामेंट के बाहर कर दिया है, इस वक्त सोशल मीडिया पर हर जगत बस विराट की 82वीं इंटरनेशनल सेंचुरी और टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत की चर्चा है, भारत पाकिस्तान मैच के साथ में एक ऐसा शख्स भी चर्चा में है जो महाकुंभ के दौरान खूब वायरल हुआ। अभय सिंह उर्फ़ IIT बाबा! सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व Twitter) पर #INDvsPAK Match के साथ #IITBABA ट्रेंड कर रहा है, जिसे देख हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर IIT बाबा का इस मैच के साथ कैसा तालुक?
तो हम आपको बता दें कि मुंबई से IIT किए इस बाबा ने भारत-पाकिस्तान मैच के पहले एक भविष्वाणी करते हुए कहा था कि इस बार पाकिस्तान भारत को हराएगा और उसके बाद सब उन्हें 'मान जाएंगे' उन्होंने एक वीडियो के दौरान कहा था "इस बार हम हरवा देंगे इनको (टीम इंडिया) को, तब तो मानोगे? जीतकर भी माने (टी20 वर्ल्ड कप), मैच के पहले से बोल रहा हूँ इस बार इंडिया हारेगी, विराट कोहली और सभी को कह दो कोई एड़ी-चोटी का जोर लगा लो। मैंने कह दिया इंडिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो। इस बार उल्टा कर दिया है मैंने'
जब यह वीडियो वायरल हुआ था, फैंस ने इस वीडियो के नीचे उन्हें बहुत ट्रोल किया था और वे सिर्फ इस पल का इंतजार कर रहे थे कि जैसे ही इंडिया जीतेगी वे बाबा को बुरी तरह वापस ट्रोल करने आएँगे, और अब जो ट्रोलिंग हो रही है उसे देख क्रिकेट फैंस को बहुत मजा आ रहा है और आखिर आएगा भी क्यों न? कोई भी भारतीय फैन अपने देश की हार की भविष्वाणी नहीं सहन करेगा, ख़ास कर अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी (Arch Rival) पाकिस्तान से। जब यह वीडियो वायरल हुआ था, फैंस ने वीडियो के नीचे लिखा था "इसको कर्मा पर भरोसा है, हमें शर्मा पर भरोसा है, वहीँ दूसरे ने लिखा 'हम इस वीडियो को सेव करके रख लिए हैं, अगर इंडिया जीतेगी तो फिर से कमेंट में आऊंगा अपने अंदाज में'
अब जब विराट और टीम ने एड़ी-चोटी का जोर लगा भी लिया और बेबाक अंदाज में शतक जड़ अपने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया तो क्रिकेट फैंस ने एक बार फिर बाबा का वही वीडियो शेयर कर उनका खूब मजाक उड़ाया, आप भी देखें