• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. AXAR patel direct hit to get imam ul haq run out goes virat india vs pakistan champions trophy
Last Updated : रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (17:53 IST)

ए बापू तारी फील्डिंग कमाल छे, अंधाधुंध भागे इमाम, अक्षर ने उखाड़ दिए डंडे

ए बापू तारी फील्डिंग कमाल छे, अंधाधुंध भागे इमाम, अक्षर ने उखाड़ दिए डंडे - AXAR patel direct hit to get imam ul haq run out goes virat india vs pakistan champions trophy
Axar Patel Direct Hit IND vs PAK : भारत पाकिस्तान मैच में अक्षर पटेल ने शानदार डायरेक्ट हिट (Direct Hit) कर इमाम उल हक को रन आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर जगह इसकी तारीफ़ हो रही है। 10वें ओवर में जब कुलदीप यादव ने फुल लेंथ गेंद फेंकी और अंधाधुंध भागे लेकिन अक्षर पटेल ने मिड ऑन से एक सीधे थ्रो पर उनकी गिल्लियां उड़ा दी। ईमाम ने पवेलियन लौटने से पहले 10 रन बनाए।

उसके बाद क्या था फैंस ने वीडियो शेयर कर अक्षर की जमकर तारीफ़ की और साथ ही मीम्स भी बनाए, एक यूजर ने फोटो पर लिखा 'आओ इमाम बेटा तुम्हें भागना सीखाता हूँ', वहीँ दूसरे ने लिखा 'बापू तो ट्रेन से बाहर ही फेक दिए आज'


उस से पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के कप्तान मोहमम्द रिजवान ने टॉस के बाद कहा कि विकेट अच्छी नज़र आ रही है और उनकी टीम यहां अच्छा स्कोर खड़ा बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी दुबई की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है जमान की जगह इमाम-उल-हक को प्लेइंग 11 में लिया गया हैं।
 
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने कहा कि पिच धीमी रहने वाली है। उन्होंने कहा कि पिछले मैच की तुलना में पिच अधिक धीमी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि पिछला मैच उनकी टीम के लिए आसान नहीं था लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर वापसी की वो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 

भारत एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
 
पाकिस्तान एकादश : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और अबरार अहमद।