• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. PCB seeks clarification from ICC over playing of India national anthem before AUS vs ENG match
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (14:55 IST)

क्या जानबूझ कर बजाया गया था पाकिस्तान में भारत का राष्ट्रगान? PCB ने ICC से मांगा जवाब

AUS vs ENG मैच से पहले भारत का राष्ट्रगीत बजने पर PCB ने ICC से मांगी सफाई

क्या जानबूझ कर बजाया गया था पाकिस्तान में भारत का राष्ट्रगान? PCB ने ICC से मांगा जवाब - PCB seeks clarification from ICC over playing of India national anthem before AUS vs ENG match
Indian National Anthem during ENG vs AUS Match : आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले एक सेकंड के लिए भारत का राष्ट्रगीत बजने से तमतमाये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को दोषी ठहराते हुए सफाई मांगी है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगीत के लिए कतारबद्ध थी तब दर्शक हैरान रह गए कि एक सेकंड के लिए भारत का राष्ट्रगीत बज गया जिसे तुरंत रोका गया।

Screen Grab

 
आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की कि पीसीबी ने इस घटना को रेखांकित करते हुए उसे पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।
 
सूत्र ने कहा ,‘‘पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ के लिए आईसीसी जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी।’’



उन्होंने कहा ,‘‘ चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उसका राष्ट्रगीत प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया।’’
 
भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं।
 
पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया। आईसीसी ने कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में तीन पंक्तियों का आड़ा लोगो दिखाया जाएगा जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा।  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
INDvsPAK Live:पहले पॉवरप्ले के अंत में टीम इंडिया की वापसी, इमाम हुए रन आउट