• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. we will surprise india says head coach of pakistan aqib javed india vs pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (13:09 IST)

'हम भारत को सरप्राइज देंगे' पाकिस्तान कोच की भारत को चेतावनी

भारत के खिलाफ कुछ खास करेगी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी : आकिब जावेद

'हम भारत को सरप्राइज देंगे' पाकिस्तान कोच की भारत को चेतावनी - we will surprise india says head coach of pakistan aqib javed india vs pakistan
India vs Pakistan Match : पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद (Aqi Javed) ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ कुछ खास कर दिखाएंगे। पिछले कुछ साल के द्विपक्षीय रिकॉर्ड और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ जीत के नायक रहे फखर जमां (Fakhar Zaman) के चोट के कारण बाहर होने से पाकिस्तानी टीम दबाव में है।
 
जावेद ने यहां मीडिया से कहा ,‘‘ फखर का बाहर होना बड़ा नुकसान है। वह मैच विनर है लेकिन हमें बाकी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।’’


उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव हमेशा रहता है। दबाव के बिना कोई मैच नहीं होता। किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका है। हमारे पास स्पिनर ज्यादा नहीं हैं लेकिन हमारी ताकत तेज गेंदबाजी है। मौजूदा तिकड़ी मुझे नब्बे के दशक की तिकड़ी की याद दिलाती है। वे कल कुछ खास करेंगे।’’
 
भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था जबकि पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से हारकर यहां आई है। सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसे हर हालत में यह मैच जीतना होगा।  (भाषा)