• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Steve Smith reflects on breaking losing jinx in ICC Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (09:53 IST)

Champions Trophy में 15 साल बाद पहला मैच जीतकर बोले कंगारू कप्तान 'आपदा में अवसर खोजा'

हमें अपने अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों की कमी खल रही है, लेकिन यह दूसरों के लिए मौका है: स्मिथ

Champions Trophy में 15 साल बाद पहला मैच जीतकर बोले कंगारू कप्तान 'आपदा में अवसर खोजा' - Steve Smith reflects on breaking losing jinx in ICC Champions Trophy
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी इस बड़ी प्रतियोगिता के दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत  के साथ की जहां उसने 352 रनों के लक्ष्य का पीछा 3 ओवर पहले किया।हालांकि अनुभवहीन कंगारू गेंदबाज खासे पिटे क्योंकि 50 ओवर के प्रारूप के विश्व चैंपियन के पास प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क नहीं थे।

इनके अलावा उसे चोटिल ऑलराउंडर मिशेल मार्श और अचानक संन्यास लेने की घोषणा करने वाले मार्कस स्टोइनिस की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी।

साल 2009 फाइनल के बाद चैंपियन्स ट्रॉफी का पहला मैच जीतने के बाद स्मिथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आईसीसी की अन्य प्रतियोगिताओं की तुलना में हमने चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन मेरा मानना है कि बड़े टूर्नामेंट में खेलने के दबाव में हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।’’

स्मिथ ने यह भी स्पष्ट किया कि वनडे विश्व चैंपियन होना यहां अप्रासंगिक है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी एक अलग टूर्नामेंट है।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में आपको शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यहां आप विश्व कप की तरह धीमी शुरुआत नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमारा खिलाड़ियों को यही संदेश है कि वे प्रत्येक मैच को क्वार्टर फाइनल की तरह लें।’’

स्मिथ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनके युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।उन्होंने कहा,‘‘निश्चित तौर पर हमें अपने अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी खल रही है लेकिन हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। इससे हमारे युवा खिलाड़ियों के पास विश्व स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका होगा।’’