गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Australia CEO Desires To Host India Pakistan Bilateral Series
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (17:54 IST)

भारत और पाकिस्तान के बीच अपनी जमीन पर मैच करवाना चाहता है ऑस्ट्रेलिया

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2012-23 के बाद से कोई द्विपक्षीय नहीं हुई है और दोनों टीमों की केवल ICC टूर्नामेंट और Asia Cup में भिड़ंत हुई है

भारत और पाकिस्तान के बीच अपनी जमीन पर मैच करवाना चाहता है ऑस्ट्रेलिया - Cricket Australia CEO Desires To Host India Pakistan Bilateral Series
India-Pakistan Bilateral Series : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia CA) ने कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक-दूसरे के साथ खेलने के लिए सहमत हैं तो वह मेजबानी के लिए तैयार हैं।
 
CA के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली (Nick Hockley) ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फिर से अपनी यह इच्छा दोहराते हुए कहा, “2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MGC) पर भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन इस मैदान के सबसे यादग़ार पलों में से एक था। अब कई लोग इस प्रतिस्पर्धा का फिर से गवाह बनना चाहते हैं। अगर ऐसा कोई अवसर आता है तो हम उस मौके को खुशी से स्वीकार करेंगे। अगर इसमें हमारी कोई भूमिका हो सकती है, तो हम उस भूमिका के लिए भी तैयार हैं। हम इस समर पाकिस्तान और भारत की मेजबानी के लिए उत्साहित हैं।”


मंगलवार को Cricket Australia के शेड्यूलिंग हेड पीटर रोच (Peter Roach) ने कहा था कि अगर भारत- पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड चाहें तो वह एक त्रिकोणीय सीरीज का भी आयोजन कर सकता है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलावा तीसरी टीम मेज़बान ऑस्ट्रेलिया हो।
 
पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया आएगी। यह सीरीज समाप्त होने के चार दिन बाद ही 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी तैयारी के लिए भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी।

 
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2012-23 के बाद से कोई द्विपक्षीय नहीं हुई है और दोनों टीमों की केवल ICC टूर्नामेंट और Asia Cup में भिड़ंत हुई है। वर्ष 2022 T20 World Cup के दौरान Melbourn Cricket Ground ने भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन किया था। इस मैच को देखने रिकॉर्ड 90 हजार 293 दर्शक पहुंचे थे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
T20I World Cup से पहले 21 जुलाई को होगा INDvsPAK का T20I मुकाबला