संभावनाओं पर विचार करेंगे : अफगानिस्तान से हार के बाद कप्तानी पर बोले बटलर
Afghanistan vs England : अपने खराब फॉर्म को लेकर आलोचना के शिकार हो रहे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अफगानिस्तान के हाथों हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कहा कि वह अपनी कप्तानी को लेकर कोई जज्बाती बयान नहीं देंगे लेकिन सारी संभावनाएं सामने हैं।जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 49-5 ओवर में 317 रन पर आउट हो गई।
हार के बाद बटलर ने कहा , मैं इस समय कोई जज्बाती बयान नहीं दूंगा। लेकिन अपने और दूसरे खिलाड़ियों के बारे में सोचूंगा। हम सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे।
बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड भारत में 2023 वनडे विश्व कप (ODI World Cup) और वेस्टइंडीज तथा अमेरिका में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 में नाकाम रहा।
बटलर ने कहा , यह काफी निराशाजनक है। मुझे लगा था कि आज हम मैच जीत सकते थे। एक और शानदार मैच लेकिन हम हार गए।
उन्होंने कहा , अफगानिस्तान ने आखिरी दो ओवरों में हमसे मैच छीन लिया। इसका श्रेय इब्राहिम जदरान () को जाता है जिसने शानदार पारी खेली। जो रूट ने भी बेहतरीन शतक लगाया। कोई एक बल्लेबाज उनके साथ टिककर खेल पाता तो बेहतर रहता।
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmattulal Shahidi) ने कहा ,एक टीम के रूप में हम खुश है और मुझे यकीन है कि पूरा देश खुश होगा । हमने पहली बार इंग्लैंड को 2023 विश्व कप में हराया था। मैं कहता रहता हूं कि एक टीम के रूप में हम लगातार बेहतर कर रहे हैं । यह करीबी मैच था लेकिन हमने नियंत्रण बनाये रखा। (भाषा)