• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Ibrahim Jadran record breaking ton propels Afghanistan to massive total against England
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (18:45 IST)

35 पर 3 विकेट से 325 रनों तक पहुंचा अफगानिस्तान, मान गए जदरान

जदरान के 177 रन की मदद से अफगानिस्तान के सात विकेट पर 325 रन

35 पर 3 विकेट से 325 रनों तक पहुंचा अफगानिस्तान, मान गए जदरान - Ibrahim Jadran record breaking ton propels Afghanistan to massive total against England
सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान के 177 रन की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बुधवार को सात विकेट पर 325 रन बनाये।

जदरान ने 146 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के जड़े। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने उनका पूरा साथ निभाते हुए 67 गेंद में 40 रन बनाये और चौथे विकेट की साझेदारी में 103 रन भी जोड़े। अजमतुल्लाह उमरजइ ने 31 गेंद में 41 रन बनाये और पांचवें विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की।

बाद में जदरान ने मोहम्मद नबी के साथ छठे विकेट के लिये 111 रन जोड़े । नबी ने 24 गेंद में 40 रन बनाये।इस मैच की विजेता टीम की ग्रुप बी से सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रहेंगी और दूसरी टीम बाहर हो जायेगी।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पहले दस ओवर में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें दबाव में रखा । आर्चर ने 64 रन देकर तीन विकेट लिये।

रहमतुल्लाह गुरबाज उनका पहला शिकार बने। वहीं सेदिकुल्लाह अतल को उन्होंने पगबाधा आउट किया और रहमत शाह ने स्क्वेयर लेग पर आदिल रशीद को कैच थमाया। अफगानिस्तान ने पावरप्ले के भीतर तीन विकेट 37 रन पर गंवा दिये।
इसके बाद जदरान और शाहिदी ने पारी को संभाला। जदरान ने पहला पचासा 65 गेंद में पूरा करने के बाद जैमी ओवरटन को लगातार दो चौके लगाकर दबाव कम किया।

दूसरी ओर लेग स्पिनर रशीद को रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में शाहिदी बोल्ड हो गए। इसके बाद जदरान ने उमरजइ के साथ रनगति को आगे बढाया।इंग्लैंड को तेज गेंदबाज मार्क वुड की घुटने की चोट से भी जूझना पड़ा जो आठ ओवर ही डाल सके।

जदरान ने वनडे क्रिकेट में छठा शतक 106 गेंद में पूरा किया । उन्होंने ओवरटन के एक ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाये । उमरजइ के आउट होने के बाद भी 23 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आर्चर को एक छक्का और तीन चौके जड़कर अपने कैरियर में दूसरी बार 150 पार का स्कोर बनाया।अनुभवी नबी के साथ उन्होंने तेजी से रन बनाये और छठे विकेट के लिये 11 रन प्रति ओवर से साझेदारी की। इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 113 रन दे डाले। जदरान आखिरी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए। (भाषा)