1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Rehan Ahmed to replace Bydon Carse in England Squad of Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (15:06 IST)

Champions Trophy में चोटिल ऑलराउंडर की जगह पाक मूल का यह स्पिनर शामिल हुआ इंग्लैंड टीम में

रायडन कार्स की जगह रेहान अहमद इंग्लैंड टीम में

Champions Trophy में चोटिल ऑलराउंडर की जगह पाक मूल का यह स्पिनर शामिल हुआ इंग्लैंड टीम में - Rehan Ahmed to replace Bydon Carse in England Squad of Champions Trophy
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की इवेंट तकनीकी समिति ने ब्रायडन कार्स के प्रतिस्थापन के रूप में रेहान अहमद के नाम की इंग्लैंड को मंजूरी दे दी है।पैर की अंगुली में चोट के कारण कार्से के बाहर होने के बाद छह एक दिवसीय मैच खेलने वाले अहमद को प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया था। किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने से पहले इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की इवेंट तकनीकी समिति में वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक - क्रिकेट), सारा एडगर (आईसीसी वरिष्ठ प्रबंधक - इवेंट्स), उस्मान वाहला (पीसीबी निदेशक - अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संचालन), शॉन पोलक (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं।टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद इंग्लैंड इस समय ग्रुप बी में मुश्किल स्थिति में है।
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड, रेहान अहमद।
ये भी पढ़ें
Champions Trophy में भारत को दिया गया यह बड़ा फायदा, पैट कमिंस का आरोप