गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Australia pacer open up about his absence in Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (12:57 IST)

मिचेल स्टार्क ने किया खुलासा, क्यों नाम वापस लिया चैंपियन्स ट्रॉफी से

मिचेल स्टार्क ने कहा, चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर रहने के पीछे टखने का दर्द मुख्य कारण

Mitchell Starc
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान में चल रही चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर रहने के उनके फैसले के पीछे मुख्य कारण टखने का दर्द है।हाल ही में श्रीलंका में श्रृंखला के दौरान टखने में दर्द के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी कहा था कि उनके फैसले के पीछे कुछ ‘व्यक्तिगत विचार’ भी थे।

स्टार्क ने ‘विलो टॉक पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘कुछ अलग-अलग कारण हैं, कुछ व्यक्तिगत विचार हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट श्रृंखला के दौरान मेरे टखने में थोड़ा दर्द था इसलिए मुझे बस इसे ठीक करने की जरूरत है। बेशक (विश्व) टेस्ट (चैंपियनशिप) फाइनल होने वाला है और उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा है। कुछ आईपीएल क्रिकेट भी है।’’

स्टार्क ने कहा, ‘‘लेकिन मेरे दिमाग में सबसे ऊपर फाइनल टेस्ट है। अपने शरीर को ठीक करूंगा, अगले कुछ महीनों में कुछ क्रिकेट खेलूंगा और फिर (WTC) फाइनल के लिए तैयार हो जाऊंगा।’’

पैंतीस वर्षीय स्टार्क ने इन गर्मियों में भारत और श्रीलंका के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में सबसे व्यस्त रहे।ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल होना है। उसके बाद वेस्टइंडीज का तीन टेस्ट का दौरा है। स्टार्क आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेलेंगे।(भाषा)