गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India targeted Pakistan in United Nations Human Rights Council meeting
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (10:32 IST)

UN में भारत ने पाकिस्‍तान को फिर फटकारा, कहा- मदद पर जिंदा देश न दे उपदेश

India targeted Pakistan in United Nations Human Rights Council meeting
United Nations Human Rights Council meeting : भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र की सातवीं बैठक में पाकिस्तान को एक बार फिर फटकार लगाई है। बैठक में भारत ने कहा कि जो मुल्क अंतरराष्ट्रीय मदद की बैसाखी पर चल रहा है, वो हमें कोई लेक्चर न दे। कश्मीर को लेकर भी भारत ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दे दिया। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तानी नेता अपने सैन्य-आतंकवादी परिसर से झूठ फैलाते रहे। उन्होंने कहा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा बने रहेंगे। 
 
खबरों के अनुसार, भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र की सातवीं बैठक में पाकिस्तान को एक बार फिर फटकार लगाई है। बैठक में भारत ने कहा कि जो मुल्क अंतरराष्ट्रीय मदद की बैसाखी पर चल रहा है, वो हमें कोई लेक्चर न दे। कश्मीर को लेकर भी भारत ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दे दिया। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तानी नेता अपने सैन्य-आतंकवादी परिसर से झूठ फैलाते रहे।
उन्होंने कहा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा बने रहेंगे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में भारतीय राजनयिक ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति खुद ही वहां के हालात बयां करती है। 
 
त्यागी ने कहा, एक देश के रूप में जहां मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर पाकिस्तान अपनी नीतियां बनाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए लोगों को बेशर्मी से पनाह देता है। वो पाकिस्तान किसी को उपदेश देने की स्थिति में नहीं है।
त्यागी ने पाकिस्तान की अंदरुनी स्थिति पर भी टिप्पणी की और कहा कि एक ऐसे देश में जहां मानवाधिकारों का उल्लंघन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों का पतन हो रहा है, वह किसी को उपदेश देने की स्थिति में नहीं हो सकता। भारतीय राजनयिक ने पाकिस्तान को कहा कि वह भारत पर ध्यान देने की बजाय अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान दे।
भारत ने यह स्पष्ट किया कि कश्मीर और लद्दाख दोनों ही भारतीय संघ का अभिन्न हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे। भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, पाकिस्तान के आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
सपा नेता अखिलेश यादव ने बताया, क्यों गिर रहा है शेयर बाजार?