• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Absence of Saim Ayyub and Fakhar Zaman costs Pakistan a big time
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (17:52 IST)

इन 2 खिलाड़ियों के ना होने से बाहर हुए, पाक कोच की बहानेबाजी शुरु

फखर और अयूब की अनुपस्थिति ने हम पर असर डाला: आकिब जावेद

इन 2 खिलाड़ियों के ना होने से बाहर हुए, पाक कोच की बहानेबाजी शुरु - Absence of Saim Ayyub and Fakhar Zaman costs Pakistan a big time
पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद ने बुधवार को कहा कि सैम अयूब और फखर जमां के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से चैंपियंस ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम के अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

आकिब ने कहा कि सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम अपने अभियान का जीत के साथ अंत करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान गुरुवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश से खेलेगा।उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों में प्रेरणा की कमी को लेकर कोई चिंता नहीं है।’’

आकिब ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के चयन का भी बचाव किया और कहा कि सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को चुना गया। चयनित टीम को लेकर टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

आकिब ने कहा, ‘‘हमारे कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रहे थे। उदाहरण के लिए, सैम और फखर जैसे खिलाड़ी मैचों में सकारात्मक प्रभाव पैदा करते हैं। जब वे अनुपलब्ध होते हैं, तो हमें उसके अनुसार टीम का चयन करना होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के मैच को कई कारक प्रभावित करते हैं और जहां प्रशंसक भावनात्मक रूप से आहत होते हैं, वहीं खिलाड़ी और भी अधिक आहत, निराश और परेशान महसूस करते हैं।’’ (भाषा)