गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. UAE Cricket comprises of India, Pakistan and Afghanistan coached by Lalchand Rajput
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (19:01 IST)

भारत, पाक और अफगान के खिलाड़ियों से मिलकर बनी टीम का कोच है यह भारतीय

ड्रेसिंग रूम में सौहार्दपूर्ण माहौल ने UAE को एशिया कप तक पहुंचाया: राजपूत

Lalchand Rajput
UAE क्रिकेट टीम में मुख्य रूप से भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं और मुख्य कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि इन खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम में भाईचारे ने ही टीम को एशिया कप तक पहुंचाया है।

यूएई के कुछ खिलाड़ी दुबई में चैंपियन्स ट्रॉफी मैच खेलने वाली टीमों के लिए नेट गेंदबाज के रूप में काम कर चुके हैं और उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का मौका मिला।

राजपूत ने शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी टीम के चार घंटे के अभ्यास सत्र के बाद PTI(भाषा)से कहा, ‘‘यह अच्छा है कि हमने एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, यह हमारे खिलाड़ियों के लिए भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का अच्छा मौका होगा जिससे खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास भी मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम टी20 विश्व कप क्वालीफायर के अंतिम चरण में हैं। हम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे और अब हम टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई करने का प्रयास करेंगे।’’
यूएई के 35 संभावित खिलाड़ियों का समूह शारजाह में प्रशिक्षण ले रहा है क्योंकि दुबई में आईसीसी अकादमी को मौजूदा चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने वाली टीमों को आवंटित किया गया जहां टीम आम तौर पर अभ्यास करती है।

राजपूत ने कहा, ‘‘हमारे पास पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ियों का मिश्रण है और मुख्य बात यह है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है, हम एक इकाई के रूप में खेल रहे हैं। हर कोई एक-दूसरे के प्रदर्शन से खुश है। यह बहुत अच्छा और सौहार्दपूर्ण माहौल है।’’

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘‘जब कोई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा होना चाहिए और मुझे यकीन है कि यह वह क्षेत्र है जहां हम ध्यान केंद्रित करते हैं और यदि आप हमारी टीम को देखें तो मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’

राजपूत ने अनुभव पर जोर दिया और कहा कि वे अब खेल के लंबे प्रारूपों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने लाल गेंद वाली क्रिकेट शुरू की है क्योंकि हम 90 ओवर खेलना चाहते हैं, एक लंबे प्रारूप की तरह क्योंकि हमारा ध्यान 50 ओवर के क्वालीफायर पर भी है। इसलिए हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी क्योंकि हमें 21 मैच खेलने हैं और 21 मैच में से मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करने की कोशिश करनी होगी कि हम अधिकतर मैच जीतें।’’

राजपूत ने कहा, ‘‘ध्यान बल्लेबाजों के लंबी पारी खेलने पर है, गेंदबाजों के 10 ओवर गेंदबाजी करने पर है। हम एसजी गेंद से खेल रहे हैं, जो थोड़ी अधिक सीम करती है। बल्लेबाज कोशिश कर सकते हैं और स्विंग पर अधिक ध्यान दे सकते हैं। हम विश्व कप क्वालीफायर लीग दो के लिए नीदरलैंड जा रहे हैं। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी तैयारी है जो हम कर सकते हैं।’’

राजपूत ने इन क्षेत्रों में क्रिकेट के विकास में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भूमिका की भी सराहना की।अपनी टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की बात करते हुए राजपूत ने राहुल चोपड़ा, मोहम्मद वसीम, तन्वी सूरी, जुनैद सिद्दीकी, जावेदुल्लाह, सिमरनजीत और अयान खान का नाम लिया।