शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. home remedies for heart patients
Written By

इस काढ़े का सेवन दिल के रोगियों के लिए है फायदेमंद, पढ़ें घरेलू नुस्खा

इस काढ़े का सेवन दिल के रोगियों के लिए है फायदेमंद, पढ़ें घरेलू नुस्खा - home remedies for heart patients
अगर आपका कोई करीबी दिल का रोगी है या अगर किसी को एक बार हार्ट अटैक आया हो और वे अपने दिल को दोबारा स्वस्थ्य करना चाहते हो, तो डॉक्टर की सलाह मानने के अलावा, आप इस घरेलू नुस्खे को भी एक बार जरूर आजमाएं। इससे दिल को स्वस्थ्य होने में मदद मिलेगी और आगे जाकर वापस दिल का दौरा पड़ने की आशंका कम होगी। 
 
ऐसे करें इस काढ़े को तैयार -
 
पीपल के 15 पत्ते लें जो कोमल गुलाबी कोंपलें न हों, बल्कि पत्ते हरे, कोमल व भली प्रकार विकसित हों। प्रत्येक का ऊपर व नीचे का कुछ भाग कैंची से काटकर अलग कर दें। पत्ते का बीच का भाग पानी से साफ कर लें। इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आंच पर पकने दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई रह जाए तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे स्थान पर रख दें, दवा तैयार।
 
1 पीपल के पत्ते में दिल को बल और शांति देने की अद्भुत क्षमता है।
 
2 पीपल के काढ़े की तीन खुराकें सुबह 8 बजे, 11 बजे व 2 बजे ली जा सकती हैं।
 
3 खुराक लेने से पहले पेट एक दम खाली नहीं होना चाहिए, बल्कि सुपाच्य व हल्का नाश्ता करने के बाद ही इसे लें।
 
4 प्रयोगकाल में तली चीजें, चावल आदि से परहेज करें। मांस, मछली, अंडे, शराब, धूम्रपान का प्रयोग बंद कर दें। नमक, चिकनाई का प्रयोग बंद कर दें।
ये भी पढ़ें
नाक बंद हो या सर्दी-जुकाम, ये 4 जबरदस्त उपाय आजमाकर राहत पाएं