संवाद के इन बेहतर साधनों की हिन्दी में उपलब्धता से छोटे से छोटे गाँवों के लोग बेहतर तरीके से संवाद कर रहे हैं क्योंकि भाषा अब बाधा नहीं रही है। चाहे मित्रों व प्रियजनों से बात हो या अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार की आला अफसरों को शिकायत। अब उनकी बात उनकी अपनी भाषा में तुरंत पहुँच रही है।