अनिल कपूर को हुआ है 'कैल्सिफिकेशन ऑफ शोल्डर', जानिए इस बीमारी के बारे में
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर जो कि 62 साल की उम्र में भी जवान दिखते हैं, वे इन दिनों 'कैल्सिफिकेशन ऑफ शोल्डर' नाम की बीमारी से जूझ रहे है। आइए, आपको बताते हैं कि क्या होता है इस बीमारी में और कैसे कोई व्यक्ति इस बीमारी की जकड़ में आता है -
* कैल्सिफिकेशन की स्थिति तब बनती है जब किसी व्यक्ति के शरीर के टिश्यू, धमनियों या किसी अंग में कैल्शियम जमने लगता है। पूरे शरीर में कैल्शियम रक्त के माध्यम से धुमता रहता है, इसलिए यह हर कोशिका में पाया जाता है और शरीर के किसी भी अंग में जमने की स्थिति बन सकती है।
* जब भी शरीर के किसी अंग में कैल्शियम जम जाता है, तो प्रभावित जगह सख्त व कडक होने लगती है और फिर इसके मूवमेंट में दिक्कत आती है। अनिल कपूर को ये बीमारी कंधे यानी कि शोल्डर में हुई है जिसकी वजह से उनका कंधा पत्थर की तरह होता जा रहा है।
* एक रिपोर्ट के मुताबिक, 99 फीसदी कैल्शियम व्यक्ति के दांतों और हड्डियों में पाया जाता है। केवल 1 फीसदी ही रक्त, मांसपेशी, कोशिकाओं और टिश्यू में पाया जाता है।
* शरीर में कई तरह के डिसऑर्डर हो सकते हैं जैसे संक्रमण, कैल्शियम मेटाबॉलिज्म डिसऑर्डर यानी हायपरकैल्शिमिया और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर जिसके कारण धीरे-धीरे एक खास हिस्से में कैल्शियम जमा होता रहता है जो आगे चलकर कैल्सिफिकेशन बीमारी का कारण बनता है।