सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Hot Coffee Causes Cancer
Written By

ज्यादा गर्म कॉफी पीने से हो सकता है कैंसर

ज्यादा गर्म कॉफी पीने से हो सकता है कैंसर - Hot Coffee Causes Cancer
सर्दी हो या गर्मी, कॉफी पीने के शौकीनों के लिए मौसम मायने नहीं रखता। दिन की शुरुआत हो या फिर किसी के साथ वक्त बिताने का मौका, कॉफी हमेशा उनकी साथी होती है। क्या आप भी इसी कैटेगिरी में आते हैं ? तो आपको इसे पीते वक्त सावधान रहना होगा, वरना यही कॉफी जो आपका मूड फ्रेश करती है, आपको कैंसर का मरीज भी बना सकती है।
 
जी हां, यह हम नहीं कह रहे बल्कि शोध इस बात का सबूत हैं कि कॉफी कैंसर भी दे सकती है। दरअसल कॉफी आपके लिए तक खतरनाक होती है, जब आप इसे गर्मागर्म पी लेते हैं। अगर आप भी इस आदत के शिकार हैं, तो तुरंत ये आदत बदल डालिये। 
 
शोध के अनुसार, अगर बहुत गर्म कॉफी पी जाए तो कैंसर का खतरा हो सकता है। डब्ल्यूएचओ की कैंसर रिसर्च इकाई के अनुसार 65 डिग्री सेल्सियस से अधिक गर्म कॉफी पीने से कैंसर का खतरा हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्मल कॉफी पीने से कैंसर का खतरा नहीं होता है।
ये भी पढ़ें
सर्दियों में मलाई के 3 आसान प्रयोग दूर करेंगे सर्दी-खांसी और फोड़े-फुंसी की समस्या