• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Disadvantage Of Extra Calcium
Written By

जरूरत से ज्यादा कैल्शियम, दे सकता है 5 गंभीर समस्याएं

जरूरत से ज्यादा कैल्शियम, दे सकता है 5 गंभीर समस्याएं - Disadvantage Of Extra Calcium
कैल्शि‍यम हमारे लिए बेहद जरूरी है, इसकी कमी से हड्ड‍ियां कमजोर हो सकती हैं और दांतों व नाखूनों का विकास भी प्रभावित होता है। यह सब तो आपमें से कई लोग जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि कैल्शि‍यम की अत्यधि‍क मात्रा भी आपके लिए हानिकार‍क हो सकती है? ले‍किन यह सच है। जानिए कैल्शि‍यम की अधि‍कता से होते हैं यह 5 नुकसान -  
 
1 रक्त में कैल्शि‍यम की अधि‍कता आपको कैल्सेमिया नामक बीमारी का शि‍कार बना सकती है। इस स्थि‍ति में पैराथाइरॉइड नामक ग्रंथि प्रभावित होती है और उसके क्रियान्वयन में समस्या पैदा हो सकती है।
 
2 कैल्शि‍यम की अत्यधि‍क मात्रा शरीर में फास्फेट के साथ मिलकर एक केमिकल का निर्माण करता है, जो हड्ड‍ियों को अत्यधि‍क कठोर बनाकर भुरभुरा कर देता है जो आसानी से टूट सकती हैं। इसके अलावा हड्ड‍ियों में झुकाव भी हो सकता है। 
 
3 शरीर की आवश्यकता से अधि‍क कैल्शि‍यम का उपभोग कई बार शरीर में तेजी से मैग्नीशि‍यम की कमी पैदा करता है जो आपकी हड्ड‍ियों के अलावा सेहत के लिहाज से भी बहुत खतरनाक है।
 
4 कैल्शि‍यम के अवशोषण के लिए विटामिन डी बेहद आवश्यक माना जाता है। अगर आप कैल्शि‍यम के साथ पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी नहीं ले रहे हैं तो यह आपकी हड्ड‍ियों के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं है और फ्रेक्चर का कारण बन सकता है।  
 
आवश्यकता से अधि‍क कैल्शि‍यम सिर्फ आपकी हड्ड‍ियों को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि यह किडनी में स्टोन पैदा करने में भी सहायक है। इसके अलावा ब्रेन डेमेज के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है।
ये भी पढ़ें
मिर्जा गालिब : अपनी सोच के जादू से नई दुनिया रचने वाली शख़्सियत