रंगों के प्रभाव से त्वचा को बचाएं, जानें 5 उपाय  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  होली और रंग पंचमी पर रंगों से खेलना जितना लाजमी है, उतना ही जरूरी है रंगों के दुष्प्रभाव से अपनी त्वचा को बचाए रखना। केमिकल युक्त रंग आपकी त्वचा को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। लेकिन यह 5 उपाय आपकी त्वचा को रंगों के हानिकारक परिणामों से बचा सकते हैं। जानिए 5 उपाय - 
	
				  
	 
	1 होली खेलने के एक दिन पहले रात को ही त्वचा की मालिश करें। इसके लिए आप नारियल, बादाम या जैतून का तेल प्रयोग कर सकते हैं। सुबह जब होली खेलने जाएं तब भी त्वचा पर तेल लगाकर निकलें ताकि रंग त्वचा पर जमने न पाए।
				  																	
									  				  
	 
	2 अगर आपको तेल लगाना नहीं पसंद, तो सनस्क्रीन का प्रयोग जरूर करें। रंग खेलने के पहले घर से 20 एपीएफ युक्त सनस्क्रीन लगाकर निकलें। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो सनस्क्रीन लगाने के कुछ देर बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
	
 				  						
						
																							
									  
	3 रंग खेलने के बाद अगर आपको त्वचा पर खुजली हो रही हो, तो 1 मग में पानी लेकर उसमें 1 से दो चम्मच सिरका डालें और त्वचा पर लगाएं। लेकिन इसके बाद भी कोई असर न हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। आपको एलर्जी हो सकती है।
	
				  
				  
	 
	
	4 रंग खेलने के बाद अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो गई है तो मलाई में हल्दी मिलाकर त्वचा पर मसाज करें। इसके अलावा आप दही में शहद और हल्दी मिलाकर भी मसाज कर सकते हैं इसके बाद त्वचा को धो लें।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
				  																	
									  
	5 त्वचा का रंग पहले की तरह करने के लिए कच्चे दूध में हल्दी और बेसन मिलाकर लगाएं। अगर त्वचा तैलीय है तो इसमें नींबू या टमाटर का रस भी डाल सकते हैं।