सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. new symptoms of covid-19
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 जनवरी 2022 (14:09 IST)

Covid-19 New Symptoms - ओमिक्रॉन का नया लक्षण आया सामने, नहीं करें अनदेखा

Covid-19 New Symptoms - ओमिक्रॉन का नया लक्षण आया सामने, नहीं करें अनदेखा - new symptoms of covid-19
कोरोना वायरस की तीसरी में कई लोग चपेट में आ रहे हैं लेकिन घर में ही ठीक भी हो रहे हैं। हालांकि कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन जिस तेजी से पैर पसार रहा है, उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। हालांकि कई लोगों में इसके मामूली लक्षण नजर आ रहे थे। लेकिन तेजी से म्यूटेट होने वाले इस वैरिएंट के कई सारे लक्षण है हाल ही ब्रिटेन द्वारा रिपोर्ट में ओमिक्रॉन के 20 लक्षण सामने आए थे, वहीं अब एक और नया लक्षण सामने आया है।

ओमिक्रॉन का शरीर के अंगों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। दिल, दिमाग और कान पर भी इसका असर साफ नजर आ रहा है। यह नया वैरिएंट कान में दर्द, सीटी बजना, सनसनाहट होना जैसे लक्षण है। यह लक्षण पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ वैरिएंट की चपेट में आने वाले ठंड लगने जैसे लक्षण भी महसूस कर रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर इलाज लेने से ठीक भी हो सकते हैं।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक कोविड मरीजों के संपर्क में आए लोगों के कान का परीक्षण किया ताकि पता लगाया जा सके कि कैसे वायरस प्रभावित कर रहा है। तो सामने आया कि मरीज के कान में दर्द महसूस होना भी कोविड के लक्षण है।

डॉ कॅन्‍स्‍टेंटिना स्टैंकोविक के मुताबिक अगर सुनने में परेशानी, कान में आवाज या चक्कर महसूस कर रहे हैं तो इन लक्षणों को नकारे नहीं। और कोविड की जांच कराएं।
ये भी पढ़ें
Corona Side Effect : कोरोना संक्रमित मरीजों के जीवन में बढ़ा खालीपन और तनाव, जानें कैसे करें दूर