मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. No data leaked from CoWin portal, reveals Health Ministry
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (22:49 IST)

को-विन पोर्टल से कोई डेटा लीक नहीं हुआ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खुलासा

को-विन पोर्टल से कोई डेटा लीक नहीं हुआ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खुलासा - No data leaked from CoWin portal, reveals Health Ministry
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जोर देते हुए कहा कि 'को-विन' पोर्टल से कोई डेटा लीक नहीं हुआ है तथा लोगों के बारे में पूरी जानकारी सुरक्षित है क्योंकि यह डिजिटल मंच किसी व्यक्ति का न तो पता और न ही कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकाकरण के लिए आरटी-पीसीआर जांच के नतीजों को एकत्र करता है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, मीडिया में आई कई खबरों में दावा किया गया है कि को-विन पोर्टल में एकत्रित डेटा ऑनलाइन लीक हो गया है। बयान में कहा गया है, यह स्पष्ट किया जाता है कि को-विन पोर्टल से कोई डेटा लीक नहीं हुआ है और लोगों का पूरा डेटा इस डिजिटल मंच पर सुरक्षित है।

इसमें कहा गया है, यह भी स्पष्ट किया जाता है कि प्रथम दृष्टया यह दावा सत्य नहीं है और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय खबरों की सच्चाई के बारे में पड़ताल करेगा, क्योंकि को-विन लोगों का न तो पता और न ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए आरटी-पीसीआर जांच के नतीजे एकत्र करता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में Corona के 16000 से ज्यादा मामले, हरियाणा में 9655 केस