• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. weekend curfew in Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (14:19 IST)

दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, उपराज्यपाल ने ठुकराया CM केजरीवाल का प्रस्ताव

दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, उपराज्यपाल ने ठुकराया CM केजरीवाल का प्रस्ताव - weekend curfew in Delhi
नई दिल्ली। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के वीकेंड कर्फ्यू हटाने संबंधी प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि शहर के निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने संबंधी प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। 
 
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 8 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। अगर उपराज्यपाल इन फैसलों को मंजूरी दे देते तो ये नए नियम शनिवार से लागू हो सकते थे।
 
दिल्ली सरकार ने आज वीकेंड कर्फ्यू हटाने, दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम व्यवस्था को समाप्त करने और शहर में निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित करने की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया था। केजरीवाल प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के लिए भेजा गया था।
 
प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए लिया गया था। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लगाया गया सप्ताहांत कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू है।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 12,306 नए मामले आए थे तथा 43 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर घटकर 21.48 प्रतिशत हो गई।
ये भी पढ़ें
26 जनवरी : जानिए क्या कहता है गणतंत्र दिवस का इतिहास